इस हिन्दू लड़के से शादी कर रहीं है मुस्लिम सांसद नुसरत जहां, देखए | Nushrat Jahan Wedding With Hindu Boy

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे नुसरत जहां के बारे में अगर आप यह नहीं जानते कि नुसरत जहां कौन है तो हम आपको बता दें पश्चिमी बंगाल की फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक नुसरत जहां का भी बड़ा नाम यही नहीं फिलहाल पश्चिमी बंगाल के चुनावों में नुसरत जहां जीती हैं और वह एक यंग सांसद हैं वह देश की सबसे खूबसूरत सांसदों में से एक हैं।

Nusrat Jahan image

Nushrat Jahan Wedding In Kolkata

हाल ही में खबर यह आ रही है कि कोलकाता में नुसरत जहां की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है और वह एक हिंदू लड़के को पसंद करती हैं और वह उसी के साथ अपनी शादी कर रही हैं। इस लड़के का नाम निखिल बताया जा रहा है और यह शादी एक देखने लायक शादी होगी।

नुसरत जहां

नुसरत जहां की शादी पर कुछ कट्टर लोग सवाल भी उठा रहे हैं और इस पर भी कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं इस पर नुसरत जहां ने कहा कि यह मेरी लाइफ है और मैं अपनी लाइफ में जानती हूं क्या सही है और क्या गलत आप मुझे नसीहत ना दे तो अच्छा होगा।

Nusrat Jahan wedding images

Nusrat Jahan wedding

नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की थी और जिसमें कि उनकी वेडिंग रिंग झलक रही थी और जब भी नुसरत जहां की शादी होगी हम उनकी शादी की तस्वीरें आप से जरूर शेयर करेंगे।


Read Also >>

देश में निकला होगा चांद की अभिनेत्री के साथ हुआ बलात्कार ।

Related Posts:

Disqus Comments
© 2019 Wao News